Parliament Winter Session Full day Updates: संसद का शीतकालीन सत्र के 9वें दिन भी तवांग मुद्दे पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. सरकार की चर्चा की मांग ना मानने पर विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में वॉकआउट किया. वहीं लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक 2022 चर्चा के बाद पास कर दिया गया.
आइए जानते हैं आज की कार्यवाही की बड़ी बातें.
1-लोकसभा-राज्यसभा 20 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित
2- लोकसभा: संविधान (ST)आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक पास
3-डेटा प्रोटेक्शन बिल मानसून सत्र में होगा पेश: अश्विनी वैष्णव
4-जवानों के न हो 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल-एस. जयशंकर
5-समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 लोकसभा में पास
6-सिंधिया ने बताया, एयर फ्लाइट्स का किराया ज्यादा क्यो?
7-जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा हो: अधीर रंजन चौधरी
8-इस साल कोयला प्रोडक्शन 900 मिलियन टन-कोयला मंत्री
9- चीन पर चर्चा नहीं करेंगे तो किसपर करेंगे: खड़गे
10-'पीएम मोदी ने 50 बार नॉर्थ-ईस्ट की यात्रा की'