संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के 9वां दिन भी तवांग (Tawang Issue) का मुद्दा छाया रहा. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे को उठाया और सरकार पर आरोप लगाए. वहीं लोकसभा में भी कांग्रेस सांसद ने चीन पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इसके साथ ही अब संसद में 'पठान' फिल्म पर जारी बवाल पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें: Lokayukta Maharashtra: महाराष्ट्र में होगा लोकपाल, शिंदे सरकार ने मानी अन्ना हजारे की बात
आइए जानते हैं आज की कार्यवाही की बड़ी बातें.
1. राज्यसभा में तवांग के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
2. सरकार चीन पर चर्चा नहीं करना चाहती है-खड़गे
3. कांग्रेस ने दिया सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस
4. संसद पहुंचा 'पठान' फिल्म पर जारी बवाल
5. BSP सांसद दानिश अली बोले- दीपिका पर फख्र है
6. लोकसभा में बोले पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी कृष्ण रेड्डी
7. '2014 के बाद से PM ने 50 बार नॉर्थ-ईस्ट की यात्रा की'
8. 'आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में 47 लाख रोजगार मिला'
9. LS में 3 विधेयक विचार और पारित होने के लिए लिस्टेड
10. चीन पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद का स्थगन प्रस्ताव नोटिस