Parliament Winter Session Updates: संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन राजस्थान में दिए गए राज्यसभा (Rajya Sabha) में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के भाषण को लेकर बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी (BJP) सांसदों ने कहा कि अपने बयान के लिए खड़गे देश से माफी मांगें. हालांकि खड़गे ने कहा कि उन्होंने सदन से बाहर बयान दिया था, ऐसे में इस पर सदन में चर्चा क्यों. उधर तवांग (Tawang) मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष के कई नेताओं ने नोटिस दिया है. लोकसभा की कार्यसूची में आज दो विधेयक शामिल हैं, तो राज्यसभा में चर्चा के लिए दो विधेयक लिस्टेड हैं.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: राहुल गांधी ने बंद कमरे में गहलोत-पायलट से की मुलाकात, बाहर निकलकर बोले सब ठीक
आइए जानते हैं आज की कार्यवाही की बड़ी बातें.
1. खड़गे के भाषण को लेकर BJP का हंगामा
2. देश से माफी मांगे मल्लिकार्जुन खड़गे- प्रह्लाद पटेल
3. बाहर दिए बयान पर सदन में चर्चा क्यों- खड़गे
4. अपने बयान पर कायम, माफी नहीं मागूंगा-खड़गे
5. उन्होंने जान दी, देश को बचाया, तुमने क्या किया ?
6. मैं ऐसे लोगों से सुनना नहीं चाहता- खड़गे
7. सांसद राघव चड्ढा ने दिया सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस
8. तवांग पर चर्चा के लिए सदन में विपक्षी दलों का नोटिस
9. लोकसभा की कार्यसूची में दो विधेयक शामिल
10. राज्यसभा में दो विधेयक चर्चा के लिए लिस्टेड