Raghav Chadha: AAP सांसद राघव चड्ढा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन्हें विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने के प्रस्ताव पर बगैर सांसदों की सहमति के ही नाम दर्ज करने के मामले में विशेषाधिकार समिति ने नोटिस जारी कर दिया है. उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए कहा है कि उनके खिलाफ क्यों न विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की जाए.
राज्यसभा के चार सांसदों की शिकायतों के बाद राघव चड्ढा के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, जिसमें सभी ने उनके नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करने और सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है.
यहां भी क्लिक करें: No Trust Motion: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नाम पर बरसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
राघव चड्ढा के खिलाफ कार्रवाई का यह मामला तब उठा था, जब सात अगस्त को राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले को प्रमुखता से रखा था। साथ ही सभापति से मांग की थी.सूत्रों की माने तो इस मामले में राघव चड्ढा की सदस्यता भी जा सकती है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा पर लगाए गए फर्जीवाड़े के आरोप को लेकर पार्टी ने मंगलवार को अपने सांसद का बचाव करते हुए कहा कि यह उन्हें संसद सदस्य से ‘अयोग्य करार’ कराने की कोशिश है.