पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ( Patidar Leader Hardik Patel ) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ( CR Patil ) ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान पाटीदार आंदोलन में उनके साथी रहे कई और नेता भी भाजपा में शामिल हो गए. इस मौके पर हार्दिक को भगवा टोपी पहनाई गई.
Live अपडेट: देश-दुनिया की ताजा खबर जानें
पार्टी में शामिल होने से पहले हार्दिक ने सुबह ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री के एक ‘‘सिपाही’’ के तौर पर काम करेंगे और एक ‘‘नए अध्याय’’ की शुरुआत करेंगे. बता दें कि गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं.
ट्वीट करने के बाद घर से उनके पूजा करते हुए वीडियो सामने आए थे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा कि आज मैं एक नया अध्याय शुरू कर रहा हूं. मैं एक छोटे सैनिक के रूप में काम करूंगा. हम हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस से नाखुश विधायकों सहित लोगों को (बीजेपी) में शामिल होने के लिए कहा जाएगा. पीएम मोदी पूरी दुनिया का गौरव हैं.