कोयला घोटाला (Coal scam) मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा बनर्जी (Rujira Banerjee) के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी हुआ है. ये वॉरंट दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने जारी किया है. ED के जारी नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 हजार रुपये का जमानती वारंट (Bailable warrant) जारी कर उन्हें 20 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. ED ने कोर्ट में कहा था कि रुजिरा बनर्जी पश्चिम बंगाल में हुए कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रही है.
क्या है मामला ?
बता दें कि कोलकाता और झारखंड में 5500 करोड़ से ज्यादा के कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने 21 मार्च को अभिषेक बनर्जी से करीब 8 घंटे पूछताछ की थी. इसके बाद 22 मार्च को अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. ED की तरफ से कई बार समन भेजने के बाद भी रुजिरा बनर्जी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो रही हैं.