Who Is Pawan Khera: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में कांग्रेस (Congress) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया...जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने खेड़ा को जमानत देने का आदेश दिया. आइए जानते हैं कौन हैं पवन खेड़ा?
कौन हैं पवन खेड़ा?
1989 में कांग्रेस की यूथ विंग के साथ सियासी पारी शुरू की
1991 में कांग्रेस छोड़ी, पत्रकारिता करने लगे
2013 में शीला दीक्षित के निजी सचिव बने, 2019 तक उसी पद पर रहे
शीला दीक्षित के निधन के बाद कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया
फिलहाल कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन हैं
अब ये भी जान लेते हैं कि पवन खेड़ा को लेकर बखेड़ा क्यों हुआ? दरअसल, पवन हाल ही में अडानी के मुद्दे पर एक प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, अगर अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या दिक्कत है?
बाद में उन्होंने सुधार करते हुए कहा- भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके काम गौतम दास के समान हैं. उनके इसी बयान पर असम और यूपी में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
ये भी देखें- Pawan Khera Remark: पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली लेकिन रद्द नहीं होगी FIR