हाल ही PM मोदी पर विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में रहे कांग्रेस (Congress) नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को गुरुवार को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया, वो शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने रायपुर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: MCD standing Committee Election: 'BJP ने बैलेट बॉक्स ही चुरा लिया', वीडियो शेयर कर AAP ने लगाया आरोप
कांग्रेस ने दावा किया है कि सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, तभी खेड़ा को उतरने के लिए कहा गया, स्टाफ ने कहा कि खेड़ा के खिलाफ DCB का नोटिस है और मामला दर्ज है, वो फ्लाइट से नहीं जा सकते. इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेता भी विमान से उतर गए और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वजह सिर्फ यह है कि तानाशाह बौखलाया हुआ है. जब तक पवन खेड़ा नहीं आते, हम फ्लाइट को उड़ान नहीं भरने देंगे.