पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का वाहन गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में मुफ्ती बाल-बाल बचीं. अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी PTI को ये जानकारी दी.
ऐसे हुआ हादसा...
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री का वाहन संगम में एक कार से टकरा गया. मुफ्ती अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई. गनीमत ये रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई.
पुलिस अधिकारी घायल
अधिकारी ने कहा कि घटना में महबूबा मुफ्ती की निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोटें आईं. हादसे के बाद पीडीपी अध्यक्ष अपनी निर्धारित यात्रा पर आगे बढ़ गईं. पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुफ्ती सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.
मामले की जांच जारी
रिपोर्ट्स की मुताबिक हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बताया गया कि पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की है.
कार का बना कचूमर
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें स्कॉर्पियो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है. इस तस्वीर में कार का फ्रंट हिस्सा बुरी तरह धंसा हुआ दिखाई दे रहा है.
Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप, जानें कितनी थी तीव्रता और किन देशों में महसूस हुए झटके