Lok Sabha Election 2024: मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की रैली में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि भाजपा के लोग राहुल गांधी के नाम में लगे 'गांधी' से डरते हैं. मुफ्ती ने कहा कि ''राहुल गांधी जी, आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि आपके नाम के पीछे 'गांधी' जुड़ा है.''
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि BJP के लोग 'गांधी' नाम से बहुत डरते हैं और आगे भी डरेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान बदलने के लिए 400 से अधिक लोकसभा सीट जीतने की बात करती है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, "आज मैं देख रही हूं कि यहां हम अलग-अलग विचार और सोच के लोग जमा हुए हैं. यही हिंदुस्तान है. चुनाव आने वाले हैं और संविधान का सबसे ताकतवर हथियार आपका वोट आपके हाथ में है."