ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है. उत्तराखंड SDRF ने शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद कर लिया है. वहीं, मामले की जांच अब एसआईटी करेगी. शनिवार सुबह अंकिता का शव मिलने के बाद प्रदेशभर में जगह-जगह लोगों का गुस्सा दिखाई दिया. सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच एम्स ऋषिकेश के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. एम्स ऋषिकेश में अंकिता का शव पोस्टमाटर्म(post mortem) के लिए लाया गया है.
ये भी देखे:अंकिता का शव एक नहर से बरामद , रिसॉर्ट मालिक समेत 3 गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने फूंका आरोपी का रिजॉर्ट
उत्तराखंड में अंकिता मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case)से भड़के स्थानीय लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya)के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट के पीछे अचार बनाने की फैक्ट्री है, जो कि हत्या के आरोपी पुलकित आर्य की ही है. लोगों ने पहले यहां तोड़फोड़ की. फिर फैक्ट्री में आग लगाई. गुस्साए लोगों ने बीजेपी विधायक रेणु (renu bist)बिष्ट की कार में भी तोड़फोड़ कर दी.
ये भी पढ़े :दिल्ली - यूपी समेत देश के कई राज्यों में बारिश से बुरा हाल, मुंबई में सड़कों पर रेंग रही कारें