Sunita Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होने कहा है कि "इनका एक ही मकसद है चुनाव के वक्त जेल में डालना. उन्होने कहा कि देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी. सुनीता केजरीवाल का कहना है कि अदालत ने जब दोषी नहीं कहा तो जेल क्यों दिया गया? सुनीता केजरीवाल के मुताबिक 11 दिनों तक सीएम केजरीवाल से पूछताछ हुई, पूछताछ पूरी हो गयी है ऐसे में जेल में डालने की क्या जरूरत है?
आपको बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. सीएम केजरीवाल ने यहां पढ़ने के लिए भगवद गीता, रामायण, महाभारत के साथ पत्रकार नीरजा चौधरी की लिखी एक किताब मंगाई है. इसका मकसद जेल में समय का बेहतर इस्तेमाल करना है.
Delhi Liquor Scam: ED का दावा केजरीवाल ने पूछताछ में लिया आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम