गुजरात चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि वो राष्ट्रीय पार्टी बनने की सारी शर्तें पूरी कर रही है. लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से उसे ये दर्जा नहीं दिया गया है. इस देरी की वजह से पार्टी नाराज है और उसने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया है. AAP कर्नाटक के संयोजक पृथ्वी रेड्डी (prithvi reddy) की तरफ़ से कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
ये भी पढ़े: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी
कोर्ट ने दिया चुनाव आयोग को 13 अप्रैल तक का वक्त
याचिका में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) राष्ट्रीय पार्टी बनने की सभी शर्तें पूरी करती है, लेकिन इसके बावजूद दर्जा मिलने में देरी हो रही है. इस तर्क को सुनने के बाद कोर्ट ने चुनाव आयोग को 13 अप्रैल तक का वक्त दिया है, कहा गया है कि तब तक ये फैसला कर लिया जाए कि AAP राष्ट्रीय पार्टी बनती है या नहीं.