शनिवार को केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) को कम (reduce) करने के ऐलान के बाद सियासी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. कांग्रेस (Congress) ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेवकूफ बनाना बंद (stop fooling people) करें.
ये भी पढ़ें: Fuel Price cut: ईंधन की कीमतों में कमी के फैसले को PM मोदी ने सराहा, बोले- हमारे लिए लोग पहले...
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र का कहना है कि पेट्रोल की कीमत ₹9.50 कम हो जाएगी. 21 मार्च, 2022 यानी 60 दिन पहले, पेट्रोल की कीमत ₹95.41 लीटर थी. 60 दिनों में, आपने पेट्रोल की कीमत में ₹10/लीटर की बढ़ोतरी की और अब इसे ₹9.50/लीटर कम कर दिया. जबकि, 60 दिनों में डीजल की कीमत में आपने ₹10/लीटर की वृद्धि की और अब इसे ₹7/लीटर कम कर दिया. लोगों को मूर्ख मत बनाओ.
बता दें कि, शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी.
ईंधन के अलावा, सरकार ने महंगे गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी राहत दी है. इसके लिए उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया है.