Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का अनुरोध करते हुए शुक्रवार को एक जनहित याचिका दायर की गयी. आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता को गिरफ्तार किया गया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, याचिका में कुछ खामियां हैं और उन्हें दूर करने के बाद उसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.
सुरजीत सिंह यादव ने अपनी याचिका में अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के प्रधान सचिव से यह बताने के लिए कहा जाए कि किस अधिकार के तहत केजरीवाल मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं. याचिकाकर्ता ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने का भी अनुरोध किया है.
याचिका में कहा गया है कि ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इसमें केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम संरक्षण न देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का भी उल्लेख किया गया है.
(Input- PTI)
Arvind Kejriwal Arrest: 'अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित', केजरीवाल का पहला रिएक्शन