Uddhav, Aaditya Sedition: उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए. ये मांग की गई है बॉम्बे हाई कोर्ट से. दरअसल, समाजसेवी हेमंत पाटिल की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका में अपील की गई है कि तीनों नेताओं के खिलाफ अराजकता और सरकारी काम को रोकने के लिए देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए. इसके साथ ही तीनों नेताओं के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर भी पाबंदी लगाने की मांग की गई है. हेमंत पाटिल ने अपनी अर्जी में कहा है कि बागी विधायक इसलिए गुवाहाटी चले गए हैं क्योंकि उन्हें सुरक्षा का खतरा है. वे अपनी जान को बचाने के लिए वहां गए हैं...क्योंकि राउत और ठाकरे की ओर से उन्हें धमकियां मिल रही थीं.
ये भी पढ़ें| Udaipur Murder: दिनदहाड़े धारधार हथियार से टेलर की हत्या, नूपुर शर्मा के सपोर्ट में किया था पोस्ट
उधर, दूसरी तरफ संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर बागियों को मनाने का प्रयास किया है. उनकी तरफ से एक भावुक संदेश जारी किया गया है. उस संदेश में उद्धव कह रहे हैं कि बातचीत के जरिए समाधान निकाला जा सकता है. विधायकों को सिर्फ उनसे बात करने की जरूरत है.