'ये लोग पूरे देश को बिहार बना देंगे' मंगलवार को संसद में दिए अपने इस बयान पर मचे बवाल के बाद गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush goyal) ने बयान ( controversial statement) वापस ले लिया है.
गोयल ने कहा कि मैं साफ कर दूं कि मेरा बिहार (Bihar) या बिहार के लोगों का अपमान (insult) करने का कोई इरादा नहीं है. अगर इससे किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं. वहीं, गुरुवार को बिहार के अपमान के मुद्दे को लेकर बिहार के विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और गोयल से माफी की मांग की.