2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कौन होगा यह भले ही अभी साफ नहीं हुआ हो. लेकिल प्रधानमंत्री कैसा होगा, यह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने साफ कर दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री को शादीशुदा होना चाहिए और पीएम आवास में अपनी पत्नी के साथ रहना चाहिए.
लालू यादव ने किसी भी पूर्व या वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि बिना पत्नी के पीएम आवास में रहना गलत बात है. इससे पहले बीते 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में लालू यादव कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे चुके हैं.
दरअसल, लालू यादव गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. जब उनसे विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर बात की गई तो उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि पीएम जो भी पीएम आवास में पत्नी के साथ रहे. जो भी प्रधानमंत्री बिना पत्नी के पीएम आवास में रहते हैं, यह बहुत गलत है. यह खत्म करना चाहिए और जो भी वह पत्नी के साथ रहे.
इससे पहले बीते 23 जून को हुई पटना में विपक्षी दलों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपने चीर परिचित अंदाज में राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा था कि आप इस दिनों अच्छा काम कर रहे हैं. घूमने लगे तो दाढ़ी बना लिए हैं. हमारी बात नहीं माने और ब्याह नहीं किए. शादी कर लेनी चाहिए थी. अब भी समय नहीं निकला है.
आप शादी करिए हम बाराती चलें. हमारी बात मानिए, शादी कर लीजिए. आपकी मम्मी बोलती थीं कि हमारी बात नहीं मानता है, शादी करवाइए. दिलचस्प बात रही कि राहुल गांधी भी हंसते हुए हामी भरते नजर आए और वहां मौजूद सभी नेताओं के ठकाके भी पड़े.