बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 28 जनवरी को नीतीश कुमार द्वारा राजद के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन तोड़ने और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पाले में लौटने के बाद दोनों के बीच यह पहली बैठक थी. बिहार विधानसभा में नई नीतीश सरकार के विश्वास मत का सामना करने से पांच दिन पहले यह बैठक हुई.
बता दें कि राजनीतिक गलियारों में पहले ही सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात की खबरें जोर पकड़ रही थीं. वहीं नीतीश कुमार के के पाले में लौटने पर INDIA गठबंधन के नेताओं ने निशाना साधा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, "नीतीश कुमार गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं."
PM Modi in Rajya Sabha: पीएम मोदी ने किस मुद्दे पर कहा कि- देश को बचाने के लिए सब किया