Modi-Macron Roadshow in Jaipur: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) गुरुवार को जयपुर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने जयपुर के जंतर मंतर से रोड शो शुरू किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों हाथ हिलाकर जनता का अभिवादव स्वीकार करते नजर आए. इस इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
बता दें कि दोनों नेता भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत भी करेंगे. मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं.
पीएम मोदी ने गुरुवार शाम जयपुर के ऐतिहासिक जंतर मंतर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया व गर्मजोशी से गले मिले. इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर मंतर का अवलोकन किया और उसके बारे में जाना.
पीएम मोदी और मैक्रों का शाम को होटल रामबाग पैलेस में बैठक करने का कार्यक्रम है और फिर दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
Macron India Visit: इमैनुएल मैक्रों का जयपुर के आमेर किले में पारंपरिक अंदाज में स्वागत, देखें Video