प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बकरीद की बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने लिखा, ईद-उल-अज़हा की हार्दिक बधाई! ईश्वर करे कि यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव और एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा, ईद मुबारक! यह विशेष दिन सभी के लिए समृद्धि, खुशी और सद्भाव लाए. बता दें कि देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अदा की गई. दिल्ली की जामा मस्जिद से नमाज पढ़ने का ड्रोन वाला वीडियो सामने आया. जिसमें हजारों लोग एक साथ नमाज पढ़ते दिख रहे हैं. वहीं मुंबई की माहिम दरगाह में में लोगों ने ईद उल-अजहा के मौके पर नमाज अदा की.