प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के बहाने ना सिर्फ कांग्रेस(Congress) पर हमला बोला बल्कि कई मुद्दों को लेकर विपक्ष (Oppositin) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने खुद के ऊपर लग रहे आरोपों पर जवाब दिया और इसी के साथ सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. पीएम मोदी ने कहा कि देश में हर जगह आशा ही आशा नजर आ रही है, लेकिन कुछ लोगों को ये दिखता ही नहीं. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा- ' आगा पीछा देखकर क्यों होते गमगीन, जैसी जिसकी भावना वैसा दिखे सीन.
ये भी पढ़ें-PM मोदी के भाषण पर राहुल गांधी का तंज, कहा- अडानी से जुड़े मसले पर नहीं बोले
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर चर्चा हुई. आपने खुद देखा होगा कि आपने कितने आराम से जम्मू-कश्मीर में यात्रा की होगी. दशक पहले मैं भी जम्मू-कश्मीर पर यात्रा पर गया था. आज जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है. मुझे खुशी है कि कुछ लोग हैं जो कहते थे तिरंगे से जम्मू-कश्मीर में शांति बिगड़ने का खतरा था. लेकिन वक्त देखिए वक्त का मजा देखिए. अब वो भी तिरंगा यात्रा में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें-PM Modi Speech: 'ED ने सभी विपक्षियों को एक साथ ला दिया', लोकसभा में बोले पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि 2004 से 2014 का जो दशक था वो The lost decade के रूप में जाना जाएगा. 2030 का जो दशक है वो India's Decade है पूरे विश्व में. मोदी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में आलोचना का बड़ा महत्व है. लेकिन लेकिन मैं बहुत दिनों से इंतजार कर रहा हूं कि कोई तो तैयारी करके आएगा. कोई तो ऐसी आलोचना करेगा, जिससे देश का लाभ हो. 9 साल तक सिर्फ आरोप लग रहे हैं.