मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करीब 70 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात दी. 70 हजार नव नियुक्ति भर्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये रोजगार मेला मौजूदा वक्त में NDA और बीजेपी की नई पहचान के रूप में उभरा है.
ये भी देखें । CoWin Data Leak: कोविन डेटा लीक पर आई सरकार की सफाई, कहा नहीं हुई सेंधमारी
पीएम ने इस दौरान खुशी जताते हुए कहा कि बीजेपी के शासन वाली सरकारें भी इसी तरह रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं. बिना नाम लिए इस दौरान पीएम मोदी ने लालू यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व रेल मंत्री ने नौकरी के बदले जमीन ली थी लेकिन हम युवाओं के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं. मोदी बोले कि भ्रष्टाचार पुरानी सरकारों की पहचान थी और पहले नौकरी में परिवारवाद चलता था.
पीएम मोदी यहीं नहीं रुके और विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे और कहा कि भाई-भतीजावाद वाली पार्टियों ने युवाओं के भविष्य को छीनने का काम किया है जबकि हम युवाओं के भविष्य को सेफ गार्ड करने की कोशिश कर रहे हैं. नियुक्ति पत्र लेने वाले युवाओं से मोदी ने कहा कि ये समय बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अगले 25 साल में आप भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं.
इस दौरान पीएम ने मुद्रा योजना का भी जिक्र किया और कहा कि आज इस योजना से करोड़ों युवा लाभान्वित हो रहे हैं. स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया जैसे अभियानों से युवा सशक्त और सामर्थ्यवान बने हैं. सरकार से मदद लेने वाले ये नौजवान अब खुद अन्य नौजवानों को जॉब देने का काम कर रहे हैं.