PM Modi in Varanasi: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. काशी की धरती से पीएम मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी. किसान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी गई. 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किए गए. इसके बाद पीएम मोदी शाम को गंगा आरती में शामिल हुए. यहां से प्रधानमंत्री सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग की विधि विधान से पूजा-अर्चना की.
हालांकि, मंगलवार को पीएम मोदी का सबसे बड़ा कार्यक्रम किसानों से ही जुड़ा था. क्योंकि किसान सम्मान निधि जारी करने के बाद पीएम मोदी ने किसानों और काशी की जनता को संबोधित भी किया था.
PM Modi ने अपने संबोधन में क्या कहा ?
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है. पीएम मोदी ने पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की. इससे 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
उन्होंने कहा, "18वीं लोकसभा के लिए हुआ एक चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को, भारत के लोकतंत्र की जडों की गहराई को, दुनिया के सामने पूरे समर्थ के साथ प्रस्तुत करता. यूरोप और यूरोपियन यूनियन सारे मतदाताओं को जोड़ दें तो भी भारत के वोटों की संख्या ढाई गुना ज्यादा है. बनारस के सभी मतदाता का लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता. बनारस के लोगों ने तीसरी बार पीएम भी चुना है."
ये भी पढ़ें: PM Modi श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह का करेंगे नेतृत्व