प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ. अब देश में वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train)की संख्या 8 हो गई है. यह एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच चलेगी.
ये भी देखे:तमिलनाडु में शुरू हुआ पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू, 19 हुए घायल
तेलंगाना-आंध्र के बीच विरासत को जोड़ने का काम करेगी वंदे भारत-PM
पीएम मोदी (PM Modi)ने इस दौरान कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना-आंध्र (Telangana-Andhra)के बीच विरासत को जोड़ने का काम करेगी. यह हमारी आस्था को भी जोड़े रखेगी. आस्था और पर्यटन से जुड़े स्थल ट्रेन के रूट पर पड़ते हैं इसलिए धार्मिक रूप से भी भारत को मजबूती मिलेगी.पीएम ने कहा कि ये ट्रेन नए भारत के संकल्पों का प्रतीक है. सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम (Secunderabad and Visakhapatnam)के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आज भारतीय रेल में यात्रा करना पहले से कई ज्यादा सुखद बन रहा है. बीते 7 से 8 साल में जो काम बीजेपी ने शुरू किए हैं उनसे रेलवे का पूरी तरह से कायाकल्प हो रहा है.
ये भी पढे:केरल की यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, पीरियड्स के दौरान लड़कियों को मिलेगी छुट्टी