Madhya Pradesh NEWS: मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजा पटेरिया (Raja Patria) ने पीएम मोदी की हत्या (PM Modi Murder) की बात कही है. उन्होंने अपने एक भाषण में कहा कि "संविधान बचाने के लिए पीएम मोदी की हत्या के लिए तैयार रहें". सामने आए वीडियो में पटेरिया कथित तौर पर 'पीएम मोदी की हत्या' की बात कह रहे हैं. हालांकि बाद में वो कह रहे हैं कि "हत्या मतलब हराने के लिए तैयार रहो". इस वीडियो को BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने ट्वीटर पर शेयर किया है.
FIR दर्ज करने के आदेश
वीडियो में राजा पटेरिया कह रहे हैं कि "मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो. हालांकि, बाद में वे कहते हैं कि हत्या मतलब हार. इस मामले में MP की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने FIR के आदेश दिए हैं.
Haryana: CM खट्टर की खरी-खरी, बोले- सोशल मीडिया पर लोगों को मुख्यमंत्री बदलने का है शौक