दिल्ली की सियासत में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia arrest) की गिरफ्तारी के बाद AAP और बीजेपी में भयंकर बयानबाजी देखने को मिल रही है. इसी को लेकर अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि है मोदी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की तरह अति कर रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि AAP की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी डर गई है. बीजेपी चाहे जो कर ले 'आप' की आंधी रुकने वाली नहीं है. वहीं बीजेपी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर आज मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बीजेपी ज्वॉइन कर लें, तो वो तुरंत जेल से छूट जाएंगे.
यहां भी क्लिक करें: CM Yogi Budget Session: हमनें वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया, सपा ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया-सीएम योगी