मां हीराबेन (Heeraben) के अंतिम संस्कार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आधिकारिक कामों में सक्रिय हो गए. उन्होंने वर्चुअली पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया. मां के निधन के बाद अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आज आप सभी के बीच आना था, लेकिन निजी कारणों के चलते मैं आप सबके बीच नहीं आ पाया. इसके लिए मैं बंगाल के लोगों से क्षमा चाहता हूं. पीएम ने कहा कि बंगाल की पुण्य धरती और कोलकाता की ऐतिहासिक धरती को नमन करने का आज मेरे पास मौका है. पीएम ने कहा कि बंगाल के कण-कण में, आजादी के आंदोलन का इतिहास समाया हुआ है.
इसे भी पढ़ें: PM Modi: बेटे का फर्ज अदा करने के बाद कर्म पथ पर मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को उस जगह से हरी झंडी दिखाई गई है, जहां से वंदे मातरम का जयघोष हुआ. साथ ही उन्होंने 30 दिसंबर की तारीख का भी इतिहास बताया और कहा कि इस अपना अलग महत्व है. पीएम ने कहा कि 30 दिसंबर 1943 को ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में तिरंगा फहराकर देश की आजादी का बिगुल फूंका था.