PM Modi in Hyderabad: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को हैदराबाद (Hyderabad) में जनसभा को संबोधिक किया. केसीआर के गढ़ में पीएम ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारा मंत्र है. 'तेलंगाना (Telangana) के लोग समपर्ण के लिए जाने जाते हैं. देश के लिए बीजेपी (BJP) दिन-रात मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं. डबल इंजन की सरकार चाहतें हैं.
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra में देवदूतों की तरह उतरे फौजी, चंद घंटों में बन दिया पुल
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीएम मोदी ने पार्टी के विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज हो, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यही तो सबका साथ, सबका विकास है.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए खास योजनाओं की भी चर्चा की. पीएम ने कहा कि देश की महिलाओं को भी आज महसूस हो रहा है कि उनका जीवन आसान हुआ है, उनकी सुविधा बढ़ी है. अब वो राष्ट्र के विकास में अधिक योगदान दे सकती हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि तेलंगाना का विकास, चौतरफा विकास, भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले शाह, 'अगले 30-40 साल तक रहेगा भारत का युग'
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं. आज भाग्यनगर में अपार जनसमूह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आतुर है। यह बताता है कि आने वाले समय में केसीआर का जाना तय है और बीजेपी का आना तय है.