PM Modi in Nagaland: शुक्रवार को चुनावी राज्य नागालैंड के दौरे पर पीएम मोदी ने दिमारपुर (Dimarpur)में रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: Pakistan: 250 रु Kg पहुंचा आटा, 'उनका कुत्ता भी भूखा न रहे...भेज दें गेहूं', RSS नेता की केंद्र से अपील
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के 8 राज्यों को कांग्रेस ATM मानती थी, लेकिन हमारे लिए, पूर्वोत्तर के 8 राज्य 'अष्ट लक्ष्मी' हैं. हमारी सरकार आज नागालैंड के हजारों परिवारों को मुफ्त में राशन दे रही है. नागालैंड के लिए हमारा मंत्र रहा है- शांति, प्रगति और समृद्धि, और यही वजह है कि बीजेपी पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है.