शिमला (Shimla) में PM Modi ने कहा कि 2014 की तुलना में अब हमारी सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हैं. 2014 से पहले देश की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, आज सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक (Surgical Strike - Air Strike) का गर्व है. आज हमारी सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हैं. पीएम मोदी ने ये बयान केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ (Gareeb Kalyaan Sammelan) को संबोधित करते हुए दिए.
कांग्रेस को खरी-खरी
पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले भाई-भतीजावाद, घोटालों के बारे में बात की जाती थी, अटकी, लटकी, भटकी योजनाओं की बात होती थी, लेकिन आज बात सरकारी योजनाओं से लाभ की होती है. अपना-अपना वोटबैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. हम वोटबैंक नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
'जीवन को आसान बना रहे'
मोदी ने कहा कि 2014 से पहले लूट, भ्रष्टाचार, घोटाले, भाई-भतीजवाद अफसरशाही अखबार की सुर्खियां होती थीं. आज चर्चा होती है सरकार की योजनाओं की जिनसे कई लोगों का जीवन सुधर गया. सरकार जीवन में दखल देने के लिए नहीं, जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है.
किसानों को सौगात
शिमला से पीएम मोदी ने 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की PM किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) राशि ट्रांसफर की. पीएम मोदी ने PM किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर कर लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की. ये PM किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त है.
क्या है 'गरीब कल्याण सम्मेलन'?
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अलग-अलग राज्यों की राजधानी, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में लोगों की राय लेने के मकसद से किया गया है.