PM Modi in Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल के नदिया के कृष्णानगर में जमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को इतनी बड़ी संख्या में यहां एकत्रित देखकर मुझे यह कहने का आत्मविश्वास मिल रहा है कि "अबकी बार एनडीए सरकार, 400 पार".
पीएम मोदी वे कहा कि बंगाल में जिस तरह टीएमसी की सरकार चल रही है उसने बंगाल को निराश कर दिया है. पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी चाहती है कि बंगाल के लोग गरीब रहें ताकि उनकी गंदी राजनीति चलती रहे. मैंने कहा कि पश्चिम बंगाल को पहला एम्स मिलेगा. ये थी मोदी की गारंटी... और कुछ दिन पहले मैंने एम्स का उद्घाटन किया था.
PM Modi in Bengal: 'बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए उठा रहे कदम', कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी