PM मोदी (Narendra Modi) के न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने पलटवार (Congress counterattacked) किया है. सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए. उन्होंने लिखा- वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति को मानने वाले देश में कांग्रेस परिवार की शक्ति से इतनी घृणा और डर एक तानाशाह को ही हो सकता है. कांग्रेस के लिए देश ही परिवार है इसीलिए हम हमेशा देश के दुश्मनों से लड़े हैं,कुर्बानियां दी हैं. हर देशवासी के दुःख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहे हैं.
चुनाव से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें ।
दूसरे ट्वीट में कहा कि आज के राजा को 2014 में तेज रफ़्तार से बढ़ती अर्थव्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों वाले खुशहाल देश की बागडोर मिली लेकिन उसने हर दिन लोकतंत्र को चोट पहुँचाई. तानाशाही फैसलों से देश को नुकसान पहुँचाया. देखते ही देखते देश की तरक़्क़ी और खुशहाली छीन ली फ़िर खुद भी डर से घबराया ! इस दौरान सुरजेवाला पीएम पर तंज कसने से भी नहीं चूके और कहा कि क़ातिल ने किस सफ़ाई से धोई है आस्तीं उसको ख़बर नहीं कि लहू बोलता भी है.