PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ धार्मिक भेदभाव को लेकर अहम बयान दिया है. पीएम मोदी ने न्यूजवीक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में भारत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन के तहत धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव के आरोपों को खारिज कर दिया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों के अल्पसंख्यक, चाहे वे मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, जैन या यहां तक कि पारसी जैसे छोटे-अल्पसंख्यक समुदाय, भारत में खुशी से रह रहे हैं और संपन्न हो रहे हैं."
पीएम मोदी ने कहा, "चाहे घर, शौचालय, पानी का कनेक्शन या खाना पकाने का ईंधन जैसी सुविधाएं हों या मुक्त ऋण या स्वास्थ्य बीमा, यह समुदाय और धर्म की परवाह किए बिना हर नागरिक तक पहुंच रही है."