बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जब लोकसभा (Lok Sabha) पहुंचे तो वैसे सबकुछ आम दिनों जैसा ही था लेकिन एक खास बात ने सबका ध्यान खींचा और वो था PM मोदी का जैकेट (Jacket). हल्के नीले रंग की ये जैकेट प्लास्टिक की बोतलों (plastic Bottles) से बनी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) ने पीएम को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक में यह जैकेट भेंट की थी.
इसे भी पढ़ें: Budget Session Update: PM को लेकर खड़के के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, हुई तीखी नोंकझोक
मोदी ने जिस जैकेट को पहना था उसके कपड़े को तमिलनाडु की कंपनी श्री रेंगा पॉलीमर्स ने तैयार किया है. जिसे बाद में गुजरात में मौजूद PM के टेलर ने जैकेट के तौर पर तैयार किया. इस तरह के जैकेट बनाने में 15 बोतल का इस्तेमाल होता है.