पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिन की केरल (Kerala) दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विरोधियों पर बड़ा हमला बोला है. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया.
पीएम का विरोधियों पर निशाना
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज 'तेज विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार है. मैंने 15 अगस्त को कहा था कि भ्रष्टारचार (corruption) के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है, लेकिन हम ये देख रहे हैं कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन हो रहा है वैसे-वैसे देश की राजनीति में नया पोलराइजेशन भी शुरू हो गया है. भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं और संगठित होने का प्रयास कर रहे हैं. देश और केरल के लोगों को इनसे लगातार सतर्क रहना है.'
इसे भी देखें: Nitish-KCR Meet: प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष का 'नेता कौन' सुनते ही खड़े हो गए नीतीश, Video viral
कांग्रेस, TMC,AAP की ओर पीएम का इशारा
पीएम मोदी के बयान को हाल में TMC, कांग्रेस और AAP नेताओं पर हुईं ED की कार्रवाईयों के तौर पर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि बंगाल की TMC सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी के यहां करोड़ों रुपये कैश मिला था. वहीं ED कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. और दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर भी छापा पड़ा था.
केरल में खुद को मजबूत करना चाहती है BJP
केरल में फिलहाल लेफ्ट की सरकार ने और बीजेपी को कोई भी विधायक नहीं है, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई कैंडिकेट नंबर-2 पर रहे थे और बीजेपी के वोट पर्सेंट बढ़ा था. यही वजह है कि बीजेपी को आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
केरल को पीएम मोदी की सौगात
बता दें कि पीएम मोदी ने केरल में कोच्चि मेट्रो (Kochi Metro) के दूसरे चरण समेत कई परियोजनाओं का उद्धाटन और आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने यहां तीन रेलवे स्टेशनों- एर्नाकुलम जंक्शन, एर्नाकुलम टाउन और कोल्लम के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे.