हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Soami Satsang Beas) के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने डेरा का दौरा भी किया. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पीएम मोदी का हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनावी रैली करने से पहले अमृतसर पहुंचकर राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात के बड़े सियासी मायने हैं.
ये भी देखे: 106 साल की उम्र में श्याम शरण नेगी का निधन,डीसी किन्नौर ने की पुष्टि
पीएम मोदी ने की बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की थी. माना जाता है कि डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पंजाब ही नहीं हिमाचल प्रदेश में भी गहरा प्रभाव है. 12 नवंबर को हिमाचल की सभी 68 सीटों पर वोटिंग होनी है और 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं
ये भी पढ़े:दिल्ली में बिना मास्क न निकलें बाहर, AQI ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिर डराया