PM Modi Oath-Taking Ceremony:लोकसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने के बाद देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए विदेशी मेहमानों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है, वहीं INDIA गठबंधन के नेताओं को अब तक न्योता नहीं मिला है.
इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "कल के शपथग्रहण समारोह के लिए सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय नेताओं को निमंत्रण गया है. अब तक हमारे नेताओं को निमंत्रण नहीं आया है. जब हमारे INDIA गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण आएगा. अगर आएगा तो उस पर हम विचार करेंगे"