PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कालखंड देश के लिए अभूतपूर्व है. देश के सामने कई चुनौतियां हैं. लेकिन पूरी दुनिया मान रही है कि यह भारत का समय है. पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया के सामने कई चुनौतियां हैं. हमारे सामने भी कई चुनौतियां हैं. फिर भी भारत पूरी क्षमता से आगे बढ़ रहा है.
वहीं नाम लिए बिना पीएम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PM on Rahul Gandhi) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा- 'कुछ लोग भारत को नीचा दिखाने की बातें करते हैं. हम जानते हैं कि कुछ अशुभ होता है तो काला टीका लगाने की परंपरा होती है. कुछ लोगों ने इन शुभ मुहूर्तों में काला टीका लगाने का जिम्मा लिया है. इसलिए कि नजर न लग जाए.'
यहां भी क्लिक करें: S Jaishankar: विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, 'राहुल का भाषण भारत को नीचे दिखाने वाला'