प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'द मॉर्निंग कंसल्ट' ('Morning Consult)के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden )और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. PM मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75% है.
ये भी पढ़े:मौत से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया, लड़खड़ाते हुए दिखीं सोनाली
पीएम मोदी पहले भी रह चुके हैं नंबर-1
पीएम मोदी इस रेटिंग लिस्ट में पिछले दो साल से लगातार टॉप पर बने हुए हैं. जनवरी में कराए गए पिछले सर्वे में भी पीएम मोदी (pm modi )की लोकप्रियता सबसे ज्यादा थी. इसी साल 13 से 19 जनवरी के बीच 71% लोगों की पसंद के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने थे. सितंबर 2021 में मोदी को फिर से सबसे चर्चित और लोकप्रिय नेता का दर्जा मिला था..
ऐसे बनती है अप्रूवल-डिसअप्रूवल रेटिंग
द मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult)अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग 7 दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर निकालती है. इस कैलकुलेशन में 1 से 3 प्रतिशत तक का प्लस-माइनस मार्जिन होता है. यानी अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग में 1 से 3 प्रतिशत तक की कमी या वृद्धि हो सकती है. इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था.
ये भी देखे : आजाद 'गुलाम' ने बयां किया दर्द, कहा-राहुल के गार्ड और पीए लेते हैं फैसले