G20 Meet: पीएम मोदी (PM Modi) ने गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar G20 Meet) में आयोजित वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की तीसरी जी20 बैठक से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के पोस्ट को रीट्वीट किया है, जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल तस्वीर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आईएमएफ की पहली उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath), ईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन, इंडोनेशियाई वित्त मंत्री श्री मुल्यानी और कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड मौजूद हैं.
ये सभी जी-20 के स्पेशल डिनर में शामिल हुए थे. इसी दौरान ये तस्वीर ली गई, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि- आज रात के भव्य रात्रिभोज में, #G20IndiaPresidency के दौरान तीसरे FMCBG की मनोदशा और भावना को अच्छी तरह से दर्शाया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Opposition Meet: विपक्ष की बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा? सांसद संजय राउत ने बताया प्लान
इसी तस्वीर को बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट किया और लिखा कि- 'ये 'बहुत प्रेरणादायक तस्वीर है, जो दुनिया के भविष्य को आकार देने में महिलाओं द्वारा निभाई गई भूमिका को उजागर करती है.'
बता दें कि भारत मौजूदा समय में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. और अहम बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से रविवार को कहा गया कि जी20 के तहत भारत ग्लोबल एजेंडा को विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था की दृष्टि से आगे बढ़ाएगा.