PM Modi on Opposition Meet: बेंगलुरु (Bengaluru) में हो रहे विपक्ष की बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टिप्पणी की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) के लिए 26 होने वाले दलों का हाल कुछ है और माल कुछ है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है. PM मोदी ने कहा कि इन पार्टियों ने लेबल किसी और चीज का लगाया है और प्रोडक्ट कुछ और है. पीएम ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों की दुकान की यही सच्चाई है. विपक्षी दलों की जुटान पर पीएम मोदी ने कहा कि ये दल सिर्फ अपना भला करते थे.
यह भी पढ़ें: Opposition leaders' meeting: विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन सीट बंटवारे पर बनेगी बात? शुरू हुई पोस्टर वॉर