देशभर में 'The Kashmir Files' पर मचे सियासी घमासान के बीच अब पीएम मोदी (PM Modi) का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी (BJP) संसदीय दल की बैठक (Bjp Parliamentary Party Meeting) में प्रधानमंत्री ने न सिर्फ फिल्म को बेहतरीन बताया बल्कि ये भी कहा कि काफी समय से सच को दबाने की कोशिश हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि ऐसी फिल्में सच को सामने लेकर आती है. उन्होंने कहा कि जो लोग सच छुपाने की कोशिश करते थे वे ही लोग आज इसका विरोध कर रहे हैं.
अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने जामनगर के राजा का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जामनगर के राजा ने पोलैंड के लोगों को शरण दी थी. उसी का परिणाम है कि आज पोलैंड ने यूक्रेन से आए हमारे छात्रों की मदद की