PM Narendra Modi's birthday : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन (PM Modi 72nd Birthday) मना रहे हैं. इस दिन को दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान और यूपी समेत देशभर में बीजेपी सेवा पखवाड़ा (BJP Seva Pakhwada) के रूप में मना रही है. पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता पीएम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
SCO Summit 2022: PM मोदी ने पुतिन से कहा, आज का युग युद्ध का नहीं, रूसी राष्ट्रपति ने दिया ये जवाब
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे. मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाएं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई.'
अन्य नेताओं ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के अलावा नितिन गड़करी (Nitin Gadkari), शिवराज सिंह चौहान, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) समेत तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने तो यहां तक कहा कि पीएम मोदी भारत के लिए भगवान का रूप हैं. वहीं ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarsan Pattnaik) ने 1213 मिट्टी के चाय के प्यालों से पीएम मोदी की रेत की मूर्ति बनाई और जन्मदिन की बधाई दी.
अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी 4 अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संबोधित करेंगे. सबसे पहले पीएम शनिवार को नामीबिया से 8 चीतों (Namibian Cheetah) के भारत आने पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मध्यप्रदेश में ही स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. तीसरा कार्यक्रम विश्वकर्मा जयंती के मौके पर ITI के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह का है. जहां PM MODI छात्रों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी का भी शुभारंभ करेंगे.
आपको बता दें कि तमिलनाडु की BJP यूनिट ने पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक अनूठी पहल की है. तमिलनाडु यूनिट (BJP Tamil Nadu Unit) ने PM का जन्मदिन मनाने के लिए नवजात बच्चों को सोने की अंगूठी देने की योजना बनाई है. हर एक अंगूठी करीब 2 ग्राम की होगी, जिसकी कीमत 5000 रुपये के आसपास हो सकती है.