प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी इस दुनिया में नहीं रहीं. हीराबेन मोदी (Heeraben Modi Passed Away) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. हीराबेन के निधन पर तमाम बड़े नेताओं ने शोक जताया है. खबर है कि हीराबेन(heeraben) के निधन के बाद कई राज्यों के सीएम (CM) और बड़े नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए गुजरात आना चाहते थे, लेकिन पीएम मोदी के परिवार की तरफ से कहा गया कि सभी लोग अपना काम न रोकें, काम जारी रखें. यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
ये भी देखे: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी (Pm modi) की सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी गई. हीरा बेन ने अहमदाबाद के यूएन मेहता (UN Mehta)अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली. हीरा बेन को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़े:मोदी की मां के निधन से हर किसी की आंखें नम, विपक्षी दलों के नेताओं ने जताया दुख