पीएम मोदी ने किसानों के लिए किसान निधि के तहत दसवीं किस्त जारी कर दी है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों यानी कि किसान परिवारों के लिए 20,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. साथ ही लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया है. बताया गया है कि इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. इस मौके पर केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. नए साल के पहले ही दिन पीएम मोदी के इस फ़ैसले को उनके लिए तोहफ़े के तौर पर देखा जा रहा है.
कुछ दिनों पहले ही सरकार की ओर से किसानों के मोबाइल पर एक संदेश भेजा गया. जिसमें राशि ट्रांसफर करने की जानकारी दी गई थी. अब किसानों के खाते में पैसे भी भेज दिए गए हैं.
बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत, प्रति वर्ष लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- रुपये दिए जाते हैं. सरकार इसे दो-दो हजार रुपये की किस्त में भेजती है. इन पैसों को सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है.