प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में किसान आंदोलन, परिवारवाद, समाजवाद, कोरोना के दौरान लॉकडाउन के बाद मजदूरों के पलायन समेत गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ भेदभाव जैसे कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. चुनाव के समय ही CBI, ED के छापों को लेकर पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर में इसके लिए कुछ ना करूं तो देश की जनता मुझे माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जहां से भी जानकारी मिलेगी सरकार उसपर कदम उठाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि अगर सरकारी खजाने में हजारों करोड़ आते है तो इसके लिए सरकार की तारीफ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में हर समय चुनाव होते रहते हैं, तो क्या सरकार काम करना बंद कर दे?.
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव एक साथ हो जाए तो, चुनाव के बीच ना ईडी और ना ही सीबीआई आएगी. पीएम ने आगे कहा कि एजेंसियां अपने तरीके इसे मिटाने के लिए काम कर रही हैं. उनकी कार्रवाइयों के बीच चुनाव आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: SP-BJP के परिवारवाद में क्या है अंतर? पीएम मोदी ने समझाया