कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए bjp ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार दूसरे दिन बेंगलुरु में मेगा रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी 10 किलोमीटर की लंबी दूरी तय की. रोड शो में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे. सड़कों पर जनसैलाब दिखा. फूलों से सड़क पटा था और पीएम मोदी लगातार लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इस दौरान लोग उनपर फूलों की बारिश कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी का शिवमोगा और मैसूर में रैली का कार्यक्रम भी है. प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए ढोल सहित वाद्य यंत्रों के साथ बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. पीएम ने 6 मई को करीब 13 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए शहर में लगभग 26 किलोमीटर का रोड शो किया था. पीएम के रोड शो को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
ये भी देखे:राहुल गांधी के DU दौरे पर यूनिवर्सिटी ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा?
रोड शो में लोक कलाकारों ने कई तरह के अभिनय पेश किए. इस दौरान बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. इससे पहले प्रधानमंत्री ने न्यू तिप्पासंद्रा रोड स्थित केम्पेगौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे रोड शो की शुरुआत की