PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) का प्रचार जोरो पर है. इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने की ही नहीं होगी. हुआ यूं कि, रविवार को पीएम मोदी ने गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कीं. पीएम ने प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद वो बिना तय कार्यक्रम के अचानक गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय पहुंचे.
गांधीनगर के बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक की. इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में रैलियां की थीं. वेरावल में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और मतदान के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने का भी अनुरोध किया.
बता दें कि गुजरात में बीजेपी ने प्रथम चरण की सीटों पर भाजपा के 46 राष्ट्रीय व 36 प्रादेशिक नेता लगातार कारपेट बांबिंग स्टाइल में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और असम के मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों की पूरी फौज अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार कर रही हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से 72 घंटों के दौरान आठ रैलियों को संबोधित करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election : पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस सत्ता में रहती तो 1 जीबी डेटा 5,000 रुपये मिलते