PM Modi Security Breach: पंजाब के फिरोजपुर में PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में अब किसान नेताओं ने बड़ा दावा किया है जिससे ये संकेत मिलते हैं कि किसान प्रदर्शनकारियों को पहले से पता था कि PM इस रास्ते से आने वाले हैं.
इंडियन एक्सप्रेस में भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी (फूल) के राज्य महासचिव बलदेव सिंह जीरा के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिरोजपुर के SSP ने किसानों को इस बात की जानकारी दी थी. एक दूसरे BKU नेता सुरजीत सिंह फूल ने भी दावा किया है कि पंजाब पुलिस ने ही किसानों को PM के नए रूट की जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें | ऐसा होता है पीएम का काफिला, फिर कैसे हुई सुरक्षा व्यवस्था में चूक?
बलदेव सिंह जीरा ने कहा- पहले हमें लगा एसएसपी हमें तितर-बितर करने के लिए ऐसा बोल रहे हैं. अगर हमें पता होता कि पीएम वास्तव में उन मार्गों पर जा रहे हैं, तो हमारी प्रतिक्रिया अलग होती. आखिरकार, वह हमारे भी पीएम हैं.
ये भी पढ़ें | PM की सुरक्षा में चूक: Akali Dal और AAP के साथ जाखड़ ने भी चन्नी को घेरा, कहा- यह पंजाबियत के खिलाफ
जीरा के मुताबिक पुलिस ने हमें बताया था कि PM तलवंडी पहुंच गए हैं और रास्ते में हैं लेकिन हमें उन पर विश्वास नहीं हुआ. इस दौरान पुलिस ने हमें समझाने की कोशिश की थी कि रास्ता खाली कर दें.
दूसरी तरफ सुरजीत सिंह फूल ने एक वीडियो फेसबुक पर साझा किया है और अपने साथियों को प्रधानमंत्री का काफिला रोकने पर बधाई दी है. आपको सुनाते हैं सुरजीत सिंह ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें | PM Security Breach: फिरोजपुर के फ्लाईओवर पर क्या हुआ था? वायरल तस्वीरों से उठे गंभीर सवाल